Youtube से Online पैसे कमाने के 4 आसान तरीके



आज के समय में शायद ही कोई Internet User You-tube से अंजान होगा, अगर आप किसी भी प्रकार का Video Song देखना चाहते है, तो आप You-tube पर जाकर ही video देखना पसंद करोगे | Google के बाद You-tube ही सबसे ज्यादा Search की जाने वाली website है | You-tube पर प्रत्येक महीने 1 Billion people आते है | क्या अपने कभी ये भी सोचा है, कि आप You-tube से online पैसे भी कमा सकते है ? बहुत से Businessman और Film Maker You-tube के जरिये बहुत बढ़िया Income करते है | You-tube से online पैसे कमाना बहुत ही आसान है| इसके लिए आपको सबसे पहले You-tube पर अपना Channel बनाना होगा और फिर आपको उस Channel को Monetize करना होगाये काम कने के बाद आप कई तरह से You-tube Channel से Online पैसे कमा सकते है | तो चलिए आज में आपको You-tube से पैसे कमाने के कुछ अच्छे तरीको के बारे में बताता हूँ |

 1. अपना Knowledge Video Tutorial बनाएं
You-tube से सबसे अच्छे पैसे कमाने के तरीको में से ये एक सबसे अच्छा तरीका है अगर आप किसी भी विषय में Expert है तो आप अपने Knowledge के हिसाब से Video Tutorial बनाये और अपने You-tube Channel पर Upload कर दे बहुत सारे लोग इसी तरीके से You-tube पर बहुत ही अच्छी Income करते है. अगर आप  Beauty या Fashion में Expert है तो आप उसका Video बनाये और अपने You-tube Channel पर Upload करें और तभी अपने You-tube Channel को Google Ad-Sense से Approve करा ले  और जब आपको account Ad-Sense से Approved हो जायेगा तब आप अपने google Ad-Sense का Ads अपने Video में लगा दे इसके बाद आपको अपने Video के हर एक Views पर आपकी Income होगी |

अगर आप  Beauty या Fashion में Expert है तो आप उसका Video बनाये और अपने You-tube Channel पर Upload करें और तभी अपने You-tube channel को Google Ad-sense से Approve करा ले  और जब आपको Account Ad-Sense से Approved हो जायेगा तब आप अपने Google Ad-sense का Ads अपने Video में लगा दे इसके बाद आपको अपने Video के हर एक Views पर आपकी Income होगी |

2. अपना Product बनाये और उसको You-tube पर Promote करें
अगर आप अपना कोई product बनाते है तो You-tube आपके Product को Promote करने के लिए बहतु सारे Option देता है आप अपना Product You-tube पर Promote कर अपने Product को ज्यादा से ज्यादा Share कर सकते है और बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपका Product Unique और बढ़िया होना चाहिए. आप कई प्रकार के Product Create कर सकते है. जैसे- Apps, E-book, Music, etc.

जब आप अपना product create कर ले तब आप उसमे अपना shopping card add करें फिर आप अपने product का एक अच्छा सा video  बनाकर अपने youtube चैनल पर upload करे दे और उस video को youtube पर promote कर दे और अपने product का एक link अपने video में add कर दे और video से discription box में अपने product का short introduction दे ताकि जब भी कोई आपके product को पसंद करे तो उसे वो आसानी से खरीद सकें |

3. अपना Video Youtube के Partner Program से Monetize करें
जब आप youtube पर काम करना शुरू कर देंगे और जॉब कुछ बढ़िया video आप अपने youtube channel पर add कर देंगे तब आपको youtube partner program join कर लेना चाहिए और जब आपका youtube channel youtube partner program से monetize हो जायेगा तब आपका video जो कोई भी शेयर करेगा तो आपको पैसे मिलेगे आप youtube advertising के जरिये भी 1000 views पर $7 doller तक कमा सकते है |

4. Youtube के जरिये अपने Blog और Website पर Traffic पाएं
अगर आपको एक blog या website है और उसपर traffic कम आता है जिसकी बजह से आपके blog पर आपकी income नही होती है, तो आप youtube के जरिये अपने blog पर बहुत ही बढ़िया traffic ले  सकते है बस आपको अपने blog का अच्छा सा video बनाना है और उसे youtube channel पर upload करना है और जब भी कोई आपके उस video को देखे  तो वो impress हो जाये, और उसका आपके blog पर आने का मन करे. इसलिए आप अपने blog का बढ़िया सा video बनाये और जब आपका video start हो तो आपके blog का Url link आये और video के लास्ट में video के description में आप अपने blog का link add करें. ये सभी process करे से आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic आएगा |
Youtube से Online पैसे कमाने के 4 आसान तरीके Youtube से Online पैसे कमाने के 4 आसान तरीके Reviewed by Raveena on August 30, 2018 Rating: 5

Related Post Number

loading...
Powered by Blogger.