
ATM Card Cloning आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ गई है। वहीं, सबसे बड़ी समस्या यह भी आती है कि किसी का Wallet खो जाए और उसके ATM Block कराने से पहले ही वो किसी को मिल जाए। Hackers यूजर की जानकारी hack करने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। इन तरीकों में से Card Cloning को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि यूजर्स को Card Cloning के बारे में ज्यादा कुछ पता भी नहीं होता है। इसी के चलते हम आपके लिए Card Cloning से बचने के तरीके लाएं हैं जिससे आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रह सकती है। लेकिन इससे पहले आपको ये भी बताएंगे कि आखिर Card Cloning के जरिए आपकी जानकारी कैसे चुराते हैं।
हैकर ऐसे चुराता है आपकी जानकारी -
हैकर ATM स्लॉट में स्कैनिंग डिवाइस लगाकर किसी के कार्ड की जानकारी चुरा सकता है। ऐसे में जब भी आप अपना कार्ड ATM कार्ड स्लॉट में डालते हैं तो हैकर्स ATM की सभी जानकरी Scan कर उसे ब्लूटूथ या किसी भी वायरलैस डिवाइस के जरिए चुरा लेते हैं।
Card Cloning से ऐसे बचें -
आपके अकाउंट का पूरा एक्सेस लेने के लिए हैकर्स को आपका पिन जानना आवश्यक होता है। इस पिन को हैकर ATM स्लॉट में स्कैनिंग डिवाइस लगाकर किसी के कार्ड की जानकारी चुरा सकता है। ऐसे में जब भी आप अपना कार्ड ATM कार्ड स्लॉट में डालते हैं तो हैकर्स ATM की सभी जानकरी Scan कर उसे ब्लूटूथ या किसी भी वायरलैस डिवाइस के जरिए चुरा लेते हैं।
Card Cloning से ऐसे बचें -
यूजर्स ATM में लगे कैमरा से ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए यह बेहद आवश्यक है कि आप जब भी ATM में
अपना पिन नंबर एंटर करें तो उसे दूसरे हाथ से छुपा लें। ताकि उसकी इमेज सीसीटीवी कैमरा में न जा सके।
अगर आप ATM में जाते हैं तो उसके मशीन कार्ड स्लॉट को ध्यान से देखें। अगर आपको लगे की ATM कार्ड
स्लॉट में कोई छेड़खानी की गई है या फिर स्लॉट ढीला है तो उसे इस्तेमाल न करें।
· ATM Card इंसर्ट करते समय उसमें जलने वाली लाइट पर ध्यान दें। अगर उसमें ग्रीन लाइट जल रही है तो ATM सुरक्षित है। लेकिन अगर उसमें लाल या कोई भी लाइट नहीं जल रही है तो ATM को इस्तेमाल न करें। इस मामले की सूचना आप तुरंत बैंक को दें।
अगर कभी आपको लगे की Hackers ने आपको जाल फसा लिया हैं और बैंक भी बंद है तो आप तुरंत पुलिस को कॉन्टैक्ट करें। ऐसा इसलिए क्योंकि वहां आपको Hackers के fingerprint मिल जाएंगे। साथ ही आप ये भी देख सकते हैं कि आपके आसपास किसका ब्लूटूथ कनेक्शन काम कर रहा है। इससे आप उस व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं।
ATM Card Hack Honey se bacaye
Reviewed by Raveena
on
August 30, 2018
Rating:
Reviewed by Raveena
on
August 30, 2018
Rating:
