आज में इस Post के माध्यम से आप लोगो को Chrome Browser में Default Search Engine Set करने के बारे में बताने जा रहा हूँ | जिससे आप अपने Phone या Computer के Chrome Browser का Default Search Engine कभी-भी बदल कर दूसरा Search Engine Set कर सकते है |
जैसाकि आप जानते ही है, कि वैसे तो दुनिया भर में ज्यादातर लोग Google Search Engine पर ही Search करना पसंद करते है | Google Search Engine पर लगभग 70-80% से भी ज्यादा लोग Search करने के लिए आते है | लेकिन ये जरूरी नहीं है, कि प्रत्येक व्यक्ति Default Search Engine पर Search करें | जैसेकि मान लीजिये आपके Friends TV पर कोई Program देख रहे है | तो ये जरूरी नहीं की वह Program आपको भी पसंद आये | हो सकता है कि आपको कोई दूसरा Program देखना पसंद करते हो | तो चलिए अब हम Default Search Engine को Change करना सीख लेते है |
Computer से Chrome Browser में Default Browser कैसे Set करें ?
Step 1. तो सबसे पहले आप अपने Chrome Browser को Open करें | अब आप अपने Chrome Browser के Right Corner में दिए गए 3 Dot पर Click करें | अब नीचे की तरफ एक Drop Down Menu Open होगी | जिसमे आप Setting Option पर Click करें |
Step 2. अब आपके Chrome की Setting का Page Open होगा | जिसमे आप नीचे की तरफ Scroll करें | Search Engine Option के नीचे दिए गए Box में Search Engine Used in the Address bar के सामने दिए गए Google Option के पास दिए गए निशान पर Click करें | अब नीचे की तरफ एक Menu Open होगी | जिसमे आप किसी भी Browser पर Click करके उसे Select करके उसे Use कर सकते है |
Step 3. यदि आप इन सभी Browser में से किसी भी Browser को Regularly Chrome में Default Browser के रूप में चलना चाहते है | तो आप Manage Search Engine के Option पर Click करें |
Step 4. अब एक New Page Open होगा | जिसमे आप जिसकिसी भी Browser को Default करना चाहते है | उसके सामने दिए गए 3 Dot पर Click करें | अब एक Menu Open होगी, जिसमे आप Make Default Option पर Click करके | अब आपका Browser Default Browser हो चुका है | अब आप इसी प्रकार अपने Computer में कभी भी Chrome Browser को Default Browser के रूप में Set कर सकते है |
Chrome Browser में Default Search Engine कैसे Set करें
Reviewed by Raveena
on
August 31, 2018
Rating:
Reviewed by Raveena
on
August 31, 2018
Rating:
