Chrome Browser में Default Search Engine कैसे Set करें



आज में इस Post के माध्यम से आप लोगो को Chrome Browser में Default Search Engine Set करने के बारे में बताने जा रहा हूँ | जिससे आप अपने Phone या Computer के Chrome Browser का Default Search Engine कभी-भी बदल कर दूसरा Search Engine Set कर सकते है |
जैसाकि आप जानते ही है, कि वैसे तो दुनिया भर में ज्यादातर लोग Google Search Engine पर ही Search करना पसंद करते है | Google Search Engine पर लगभग 70-80%  से भी ज्यादा लोग Search करने के लिए आते है | लेकिन ये जरूरी नहीं है, कि प्रत्येक व्यक्ति Default Search Engine पर Search करें | जैसेकि मान लीजिये आपके Friends TV पर कोई Program देख रहे है | तो ये जरूरी नहीं की वह Program आपको भी पसंद आये | हो सकता है कि आपको कोई दूसरा Program देखना पसंद करते हो | तो चलिए अब हम Default Search Engine को Change करना सीख लेते है |



Computer से Chrome Browser में Default Browser कैसे Set करें ?

Step 1.  तो सबसे पहले आप अपने Chrome Browser को Open करेंअब आप अपने Chrome Browser के Right Corner में दिए गए 3 Dot पर Click करें | अब नीचे की तरफ एक Drop Down Menu Open होगी | जिसमे आप Setting Option पर Click करें |
Step 2.  अब आपके Chrome की Setting का Page Open होगा | जिसमे आप नीचे की तरफ Scroll करें | Search Engine Option के नीचे दिए गए Box में  Search Engine Used in the Address bar के सामने दिए गए Google Option के पास दिए गए निशान पर Click करें | अब नीचे की तरफ एक Menu Open होगी | जिसमे आप किसी भी Browser पर Click करके उसे Select करके उसे Use कर सकते है |
Step 3. यदि आप इन सभी Browser में से किसी भी Browser को Regularly Chrome में Default Browser के रूप में चलना चाहते है | तो आप Manage Search Engine के Option पर Click करें |
 Step 4.  अब एक New Page Open होगा | जिसमे आप जिसकिसी भी Browser को Default करना चाहते है | उसके सामने दिए गए 3 Dot पर Click करें | अब एक Menu Open होगी, जिसमे आप Make Default Option पर Click करके | अब आपका Browser Default Browser हो चुका है | अब आप इसी प्रकार अपने Computer में कभी भी Chrome Browser को Default Browser के रूप में Set कर सकते है |

Chrome Browser में Default Search Engine कैसे Set करें Chrome Browser में Default Search Engine कैसे Set करें Reviewed by Raveena on August 31, 2018 Rating: 5

Related Post Number

loading...
Powered by Blogger.