अपने Android Phone में Video, Photo, Hide करें



Video, Photo, Hide करें

जैसा कि आप जानते है कि हमारे Phone में कुछ Private Videos , Photos, Audio Songs जैसी बहुत सारी Files होती है | या हमारे Friends के दुवारा भेजे गए Videos, Photos, होते है |जो कि हम नहीं चाहते कि कोई उन्हें देखे |क्योकि ये जरूरी तो नहीं कि प्रत्येक Videos , Photo हर किसी के देखने लायक हो |क्योकि कभी कबी ऐसा होता है कि हम अपना Phone घर पर या Office में रखकर भूल जाते है और हमें पता नहीं होता कि हमारा Phone किसके पास है | ऐसे में वह व्यक्ति आपकी Personal और Private Information को देख सकता है | तो ऐसी Information को छिपाने के लिए मैं आपको एक ऐसी App के बारे में बताने जा रहा हूँ | जिसकी सहायता से आप अपने Phone कि Private Video Song , Movies, Photo, Audio Song, बड़ी ही आसानी से Hide कर सकते है | और इस App कि खाश बात ये है कि आप अपनी Private Video Song , Movies, Photo, Audio Song, छिपाने के साथ साथ आप इस App को भी अपने Phone की Screen से Hide कर सकते है | जिससे होगा ये कि जब आप के मोबाइल में ये App आपके Friends, या आपके Family Member को दिखाई ही नहीं देगा | तो आपसे उस App के बारे में या Apps के Password के बारे में पूछने का सवाल ही पैदा नहीं होता है | वेसे तो एसे दो App है जोकि बहुत ही Popular है

(1) Video Locker – Video Locker App एक ऐसा App है जिस की सहायता से आप Video, Image तो Hide कर सकते है लेकिन आप इस App को अपने Phone की Screenसे Hide नहीं कर सकते अगर हाईड करना चाहोगे तो इसके लिए आपको ये App को खरीदना पड़ेगा इसके लिए आपको कम से कम 3$ Dollar या कम से कम 200 रुपये देने होगे | क्योकि ये Pro Version में होता है |

(2) Gallery Vault – Gallery Vault App एक ऐसा App है जिसके बारे में आपको बताने जा रहा हूँ क्योकि ये App Free Version में होता है| और आप इस App को अपने मोबाइल कि Screen से भी Hide कर सकते है | और यदि आप इसकी और भी Facility को अपनाना चाहोगे तो इसके लिए आपको कम से कम 7$ Dollar या कम से कम 500 रुपये देने होगे | तो आएये सीख लेते है कि कैसे हम अपने Android फ़ोन में Videos, Images को Gallery Vault की सहायता से Hide करें |

Step 1. सबसे पहले हम अपने Phone के Play store में जाकर Gallery Vault का App Install करले | इसके बाद आप इसे open करें| Open करने पर एक पेज Welcome to Gallery Vault दिखाई देगा जिसमे नीचे कोने में Next का बटन दिखेगा जिसपर आप Click करे और अब एक नया पेज Hide App Icon दिखेगा जिसमे आप नीचे Start to Use पर Click करें | अब एक नया पेज Setting Guide खुलेगा होगा जिसमे आप एक Pin No. दो बार Type करें pin No. दोनों में एक जैसा होना चाहिए | और Continue के बटन पर Click करें |

Step 2. अब इस के बाद एक नया पेज Open होगा जिसमे आप अपना Gmail Address Type करे, और Done के बटन पर Click करें | ये Gmail Address इस लिए Type किया जाता है | यदि आप कभी अपना Password भूल जाते है तो आपका Recover pin आपके Gmail Address पर Send कर दिया जायेगा | जिससे आप Gallery Vault में फिर से Enter कर सकते है |

Step 3 . अब आपका Gallery Vault तैयार हो चुका है | इसकी स्क्रीन पर आपको दो Folder दिखेगे | या आप चाहे तो New फोल्डर के बटन पर Click करके नया Folder बना सकते है | इन Folder को आप Open करके आप (+) के बटन पर click करेगे तो एक नया पेज Open होगा जिसमे आपको 6 Icon दिखेगे जिनकी सहायता से आप अपने Phone में से कोई भी Image, Video, Audio Song को Select करके Add के बटन पर click कर सकते है | अब आपकी file कुछ ही समय में Encrypted (गोपनीय ) होकर Gallery Vault में पहुच जायेगी | अब आप Done के बटन पर Click करे, अब आपके दुवरा छिपाई गई video, photo, Audio Song किसी और को आपके फ़ोन में दिखाई नहीं देगे, और इस App में एक facility है, जो बहुत ही कम Apps में पायी जाती है इसमें Directed ही Photo खीच कर add कर सकते है और Directed ही कोई video तैयार करके Add कर सकते है|

Step 4 . अब जैसे ही आप Done के बटन पर click करेगे एक नया पेज Hide App Icon खुलेगा | जिस में आप Hide Now के बटन पर Click करे | अब एक New पेज दिखेगा जिसमे आपको 4 तरह की Condition दी जायेगे जिसमे आपको जो Condition Better लगे | उसे आप Try कर सकते है | वेसे मुझे Launch By Manage Space Button सबसे ज्यादा आसान लग रहा है तो में इसे ही Try करता हूँ | जेसे ही में Try के बटन पर click करता हूँ मेरे Phone की Setting Automatic खुल जायेगी | जिसमें आप Apps या Application पर Click करे |

Step 5 . अब आपके Phone के सभी Application खुल जायेगे जिसमे से आप Gallery Vault पर click करे, अब आपके Apps Info खुल जायेगी जिसमे आप Storage के अन्दर Manage Space के बटन पर click करे | अब एक नया पेज Gallery Vault खुलेगा जिसमे आपको अपना pin No. Enter करे | जैसे ही आप pin No. को Enter करेगे |

Step 6 . अब एक बार फिर से Hide Icon के पेज पर पहुच जायेगे जहा Hide Icon के Button को On करे, अब एक नया पेज open होगा जिस में Ok के बटन पर click करे अब आपका Icon आपके फ़ोन की Screen से हट गया है | अब वह App आपके फ़ोन की Screen पर दिखाई नहीं देगा |

Step 7 . अब आप अपनी छिपाई video को वापस से देखने के लिए आप No. 16, 17, 18, 19, को follow करे , और अपने Phone की Settings में जाइये , और Apps या Application के बटन पर Click करे | और अब आप Gallery Vault की App पर click करे | अब वो आपसे आपका Pin No. Enter करने को कहेगा और आप अपना pin No. Enter करे | अब आप एक बार फिर से आपके दुवारा छिपाई गयी video, image , Audio Song को देख सकते है |
अपने Android Phone में Video, Photo, Hide करें अपने Android Phone में Video, Photo, Hide करें Reviewed by Raveena on September 03, 2018 Rating: 5

No comments:

Related Post Number

loading...
Powered by Blogger.